टाकीज वर्षों से बंद पड़ा है और उसमें बिजली कनेक्शन भी नहीं है, इसलिए शार्ट सर्किट की भी आशंका नहीं रहती है।
इंदौर। वर्षों से बंद इंदौर के सबसे पुराने रीगल टाकीज में सोमवार शाम फिर अचानक आग लग गई। टाकीज में तीसरी बार आगजनी हुई है। एसआइ (फायर) एसएन दुबे के मुताबिक, आग टाकीज के पिछले हिस्से में लगी थी। दमकलकर्मियों को टीनशेड हटाकर अंदर घुसना पड़ा। आग में टाकीज की कुर्सियां व अन्य सामान जला है। एसआइ के मुताबिक, कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। यहां बिजली कनेक्शन नहीं है, फिर भी बार-बार आग रही है।
बता दें कि रीगल टाकीज वर्तमान में नगर निगम के कब्जे में हैं। लेकिन तीसरी बार यहां आग लगने के पीछे किसी की साजिश भी हो सकती है। इससे पहले 7 अगस्त और 10 अक्टूबर को भी आग लगी थी, जिसमें टाकीज की कुर्सियां, पर्दे आदि सामग्री जल गई थी। बताया जा रहा है कि टाकीज के अंदर लंबे समय से बिजली कटी हुई है, इसलिए शार्ट सर्किट के कारण तो आग नहीं लग सकती है। रीगल टाकीज का निर्माण वर्ष 1934 में हुआ था।