एमपी के मुरैना जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका हुआ है। ब्लास्ट इतना तेज था कि कई घरों की दीवारों में क्रेक आ गए हैं। मौके पर दमकल के कर्मचारी पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन में लग गए हैं। कई लोगों को मलबे के अंदर दबे होने की भी खबर है
घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। लोग घरों से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई है। लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है। मौके पर दमकल ने पहुंच कर रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है।