कोरोना कर्फ्यू के बावजूद किशनगंज थाना क्षेत्र में होटल मशाल में पार्टी चल रही थी। होटल का बार भी चालू मिला। शुक्रवार रात जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने यहां छापामार कार्रवाई की। होटल प्रबंधन पर धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
शिकायत मिल रही थी कि होटल मशाल में कोरोना कर्फ्यू के बावजूद पार्टी चल रही है। शुक्रवार रात जिला प्रशासन और पुलिस की टीम यहां पहुंची। होटल में कोरोना गाइडलाइन और नियमो की धज्जियां उड़ाकर जमकर पार्टी चल रही थी। पुलिस को मौके पर 60 से ज्यादा लोग मिले। खास बात यह भी कि यहां बार भी खुला हुआ था। थाना प्रभारी के मुताबिक होटल मैनेजर और अन्य पर धारा 151, 188 में कार्यवाई की गई है।