बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) ने अपनी कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस में आधी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है और इसके लिए डील भी हो गई है, जो 1000 करोड़ रुपये की है. भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की ये डील अब तक की बड़े सौदों में शामिल होगी.
अदार पूनावाला के साथ डील
यह डील मशहूर बिजनेसमैन वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने धर्मा प्रोडक्शंस में ये हिस्सेदारी खरीदने पर रजामंदी दे दी है। उनके प्रोडक्शन हाउस, सेरेन प्रोडक्शंस, धर्मा प्रोडक्शंस और धर्मेटिक एंटरटेनमेंट में 1000 करोड़ रुपये में 50% हिस्सेदारी हासिल करेगा। इस डील से धर्मा प्रोडक्शंस की कुल वैल्यूएशन लगभग 2000 करोड़ रुपये आंकी गई है।
अदार पूनावाला का बयान
अदार पूनावाला ने इस सौदे पर कहा है कि वह करण जौहर के साथ साझेदारी करने को लेकर खुश हैं। उन्होंने कहा कि वे मिलकर धर्मा प्रोडक्शंस को और ऊंचाइयों तक ले जाने की उम्मीद करते हैं। धर्मा प्रोडक्शंस का यह नया बदलाव न केवल कंपनी के लिए, बल्कि भारतीय सिनेमा के लिए भी महत्वपूर्ण है। करण जौहर की दृष्टि और अदार पूनावाला का समर्थन इस प्रोडक्शन हाउस को और मजबूत बनाने में मदद करेगा।