मशहूर रैपर डिवाइन ने नहीं किया परफॉर्म, दो थानों में दर्ज किया केस

एक निजी कंपनी की बुकिंग पर शनिवार को इंदौर में एक कंसर्ट के दौरान रैपर डिवाइन को परफॉर्म करना था, लेकिन फैस घंटों इंतजार करते रहे और डिवाइन आयोजन स्थल पर पहुंचने के बजाय अपनी टीम सहित भाग निकले। शो लिए लोगों ने पूरे पैसे दिए थे। कार्यक्रम नहीं हुआ तो लोग आक्रोशित हो गए। जिस कंपनी ने उन्हें परफॉर्म के लिए बुलाया और होटल आने-जाने के लिए इइवर भेजा था, उससे अभद्रता की गई। मामले में एरोड्रम पुलिस ने अभद्रता और मानसिक प्रताड़ना तो किशनगंज पुलिस ने धोखाधड़ी केस दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार शनिवार को इंदौर में एक कांसर्ट के दौरान रैपर डिवाइन को परफॉर्म करना था। फेंस रैपर का घंटों इंतजार करते रहे, लेकिन रैपर नहीं आए। उन पर करीब 4000 फैस के साथ धोखा करने का आरोप है। बताया जा रहा है डिवाइन कार्यक्रम के दो दिन पहले बोल रहे थे कि उनके पास कोई और काम है। ये भी बताया गया कि डिवाइन एयरपोर्ट से भागने की योजना बना रहे थे। मीडियाकर्मियों ने उन्हें इंदौर एयरपोर्ट पर बेरकर बातचीत करने की मजाक जवाब देने से बचते दिखे। रिपोर्टर के सवालों का उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। पुलिस ने बताया डिवाइन को जीजी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बुक किया गया था। आयोजकों के मुताचिक डिवाइन का कार्यक्रम इंदौर के एक निजी संस्थान में ‘टाइमलेप्स’ नाम से रखा गया था। तीन घंटे इंतजार के बावजूद रैपर अपनी टीम के साथ होटल से नहीं निकाते। कार्यक्रम में चार हजार से ज्यादा लोग उपस्थित थे, जो डिवाइन के नहीं आने पर आक्रोशित हो गए और हंगामा शुरू कर दिया।

ड्राइवर को बंधक बनाया

कंपनी ने आरोप लगाया रैपर डिवाइन को कार्यक्रम स्थल तक लाने के लिए जिस द्वाइवर को जिम्मेदारी दी गई थी, उसे डिवाइन और उनके साथियों ने दो घंटे तक कार में बंधक बनाए रखा। साथ ही उसका मोबाइल छीनकर मानसिक रूप से प्रताडित किया। इसके बाद बीच रास्ते में डिवाइन और उनके साथी कार से उतरकर प्राइवेट टैक्सी कर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×