खाने-पीने के शौकीन इंदौर के लिए राहत भरी खबर है। लॉकडाउन के बाद से बंद ’56 दुकान’ बाजार शनिवार से खुलने जा रहा है। अब लोग मौके पर ही खाने-पीने का लुत्फ उठा सकेंगे। कलेक्टर ने शुक्रवार रात इसके आदेश जारी कर दिए।
गौरतलब है कि 25 मार्च को लॉकडाउन लगने से बाद से 56 दुकान बंद है। बीच में कुछ समय के लिए इन्हें शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दी गई थी, लेकिन बाद में इसे दोबारा बंद कर दिया गया। शुक्रवार रात जारी कलेक्टर मनीष सिंह के आदेश में कहा गया है कि ’56 दुकान’ की दुकानें सुबह 6 से रात 8 बजे तक खुल सकेंगी।
यहां एसोसिएशन को अपने वॉलेंटियर और पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम से यह सुनिश्चित करना होगा कि ग्राहक जब कुछ भी नहीं खा रहे हों तब वे मास्क लगाकर रखें। इसके अलावा दुकानदार और कर्मचारी भी मास्क लगाकर ही ग्राहकों से व्यवहार करेंगे। हर दुकान पर सैनिटाइजर की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि पूरे शहर में बाजार खोलने की अनुमति मिलने के बाद ’56 दुकान’ एसोसिएशन भी दुकानों को खोलने की अनुमति मांग रहा था।
