फीवर क्लीनिक के माध्यम से 65 हजार 480 लोगों ने प्राप्त किया स्वास्थ्य संबंधी परामर्श

Indore Fights Corona: फीवर क्लीनिक के माध्यम से 65 हजार 480 लोगों ने प्राप्त किया स्वास्थ्य संबंधी परामर्श, किल कोरोना अभियान के अंतर्गत भी है फीवर क्लिनिकों की महती भूमिका।

कलेक्टर श्री मनीष सिंह के मार्गदर्शन में स्थापित फीवर क्लीनिकों के माध्यम से आम जनता को एक ऐसा साधन मिला है जिसने कोरोना वायरस संक्रमण के समय स्वास्थ्य सुविधाओं का एक वैकल्पिक परंतु कारगर प्लेटफॉर्म तैयार किया है। जिले में प्रातः 9 से दोपहर 4 बजे तक संचालित हो रहीं शहरी एवं ग्रामीण फीवर क्लिनिकों के माध्यम से गत दिवस तक कुल 65 हजार 480 व्यक्तियों ने ओपीडी (आऊट पेशेंट डिपार्टमेंट) के दौरान चिकित्सकीय परामर्श लिया। इनमें से 26 हजार 798 व्यक्ति शहरी तथा 37 हजार 918 व्यक्ति ग्रामीण फीवर क्लीनिक की ओपीडी में आए।

उल्लेखनीय है कि, एक से 15 जुलाई तक चलने वाले किल कोरोना अभियान के अंतर्गत भी फीवर क्लिनिको की महत्वपूर्ण भूमिका है। संदिग्धों की पहचान के बाद फीवर क्लीनिक के माध्यम से ही आगामी चिकित्सकीय कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। फीवर क्लिनिकों में चिकित्सकीय परामर्श की निशुल्क सुविधा दी जा रही है। साथ ही दवा आदि भी निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। फीवर क्लीनिक के माध्यम से जनता आसानी से स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले पा रही है।

फीवर क्लिनिको में मरीजों की स्क्रीनिंग की जा रही है। इस दौरान यदि किसी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई देते हैं तो उनका सेंपल टेस्ट किया जाता है। टेस्ट के परिणाम के आधार पर आगे उपचार किया जाता है। इस संपूर्ण प्रक्रिया में फीवर क्लीनिक के माध्यम से ऐसे मरीजों को भी चिन्हित कर लिया जाता है जो क्लीनिक ना होने की दशा में  स्क्रीनिंग से छूट सकते थे।

फीवर क्लीनिक स्थापित होने की दिनांक से 8 जुलाई 2020 तक कुल 1 हजार 269 मरीज ऐसे आए हैं जिन्हें सर्दी, खांसी,बुखार एवं सांस लेने में तकलीफ थी। 8 जुलाई तक  303 लोगों को अस्पताल रेफर किया गया, 911 लोगों का सैंपल लिया गया तथा 1 हजार 217 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *