खाद्य विभाग ने घरेलू गैस सिलेंडर्स की कालाबाजारी करने और गोदाम में तय लिमिट से अधिक गैस सिलेंडर्स का स्टॉक रखने के मामले में कार्रवाई की है। यह कार्रवाई शुक्रवार को तिल्लौर खुर्द स्थित तिल्लौर इंडेन गैस एजेंसी के खिलाफ की गई। यहां टीम ने जांच की तो स्टॉक में 311 भरे गैस सिलेंडर और 365 नग खाली गैस सिलेंडर मिले। छानबीन में पता चला कि एजेंसी के लिए जारी विस्फोट लाइसेंस की स्टॉक क्षमता 6000 किलो है, जबकि गोदाम में रखे भरे गैस की क्षमता 9822 किलो पाई गई। यह वास्तविक स्टॉक क्षमता से 3822 किलोग्राम (63.7%) ज्यादा थी। प्रोपरायटर राकेश पाटीदार (भंडारी) द्वारा स्टॉक अंतर का संतोषजनक जवाब नहीं देने पर तत्काल केस दर्ज किया गया। मौके पर मिले अधिक गैस सिलेंडर्स को जब्त कर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। इस संबंध में सेल्स ऑफिसर आईओसीएल कंपनी की भी विस्फोटक मानकों के उल्लंघन में गंभीर लापरवाही पाई गई।