इंदौर में एक एमबीए स्टूडेंट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह छत पर सीढ़ियों में फंदा बनाकर लटक गया। घटना शुक्रवार देर रात की है। शनिवार सुबह 6 बजे मां उठी तो बेटे को फंदे पर लटका देखा। उन्होंने घर के सभी सदस्यों को बुलाया और बेटे का शव नीचे उतार कर एमवाय अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खजराना पुलिस के अनुसार, मृतक का नाम कार्तिक (20) पिता नरेंद्र (नंदू) पाटीदार, निवासी गणेश पुरी कॉलोनी है। छात्र के पिता नंदू पाटीदार की खजराना गणेश मंदिर परिसर में लड्डुओं की दुकान है।
परिजनों के मुताबिक कार्तिक भी पिता के साथ दुकान संभालता था। उसने फांसी क्यों लगाई, इसकी वजह सामने नहीं आई है। उसके पास से या घर से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। उसके परिवार में माता-पिता के साथ एक बहन भी है।
कार्तिक के अंकल सतीश पाटीदार ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य शादी में गए हुए थे। तब घर पर कोई नहीं था। खुद को अकेला देखकर ही कार्तिक ने फांसी लगा ली। पैसों की तंगी और विवाद जैसी कोई वजह अब तक सामने नहीं आई है।