Bank Holidays 2021: नवंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें जरुरी काम

त्योहारों से पहले बैंक उपभोक्ताओं के लिए काम की खबर है।  बैंक संबंधित कोई काम है तो जल्द निपटा लें, क्योंकि अक्टूबर माह की तरह नवंबर में भी करीब 15 दिन से ज्यादा बैंक बंद (Bank Holidays in November 2021) रहेंगे।  इसके चलते चेकबुक, पासबुक और अकाउंट संबंधित कोई काम प्रभावित हो सकता है, हालांकि ऑनलाइन सुविधाएं (Online Banking) चालू रहेंगी, लेकिन बैंक बंद होने के चलते एटीएम में कैश की दिक्कत हो सकती है।

दरअसल, हर महीने भारतीय रिजर्व बैंक RBI, बैंकों की छुट्टियां (Bank Holidays 2021) अलग-अलग राज्यों के हिसाब से तय करती है यानी कुछ दिन महज कुछ राज्यों में ही बैंक बंद रहेंगे लेकिन अन्य राज्यों में सभी बैकिंग कार्य आम दिनों की तरह ही होते रहेंगे।ऐसे में अगर त्यौहारों की खरीदारी करनी हो या फिर बैंक से जुड़ा कोई काम करना हो तो छुट्टियां जरूर चेक कर लीजिएगा।

अगले महीने में धनतेरस, दिवाली, भाई दूज, छठ पूजा, गुरुनानक जयंती जैसी कई छुट्टियां है, जिसके चलते नवंबर 2021 में 17 दिन अलग अलग राज्यों के हिसाब से बैंकों में कामकाज बंद रहेगा। वही नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत RBI ने 1, 3, 4, 5, 6, 10, 11, 12, 19, 22 और 23 नवंबर को छुट्टी की घोषणा की है। इसके अलावा महीने में 4 रविवार व दूसरे व चौथे शनिवार को भी छुट्टी है।हालांकि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन  (Online transaction) और ऑनलाइन ट्रांसफर (Online Transfer) की सेवाएं जारी रहेंगी।

नवंबर 2021 में बैंकों की छुट्टियां

  • 1 नवंबर – कन्नड़ राज्योत्सव / बेंगलुरु और इंफाल में बैंक बंद
  • 3 नवंबर – नरक चतुर्दशी –
  • 4 नवंबर – दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन) / दीपावली / काली पूजा – बेंगलुरु को छोड़कर सभी राज्यों में बैंक बंद
  • 5 नवंबर – दिवाली (बलि प्रतिपदा) / विक्रम संवत न्यू ईयर / गोवर्धन पूजा – अहमदाबाद, बेलापुर, बैंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद
  • 6 नवंबर – भाई दूज / चित्रगुप्त जयंती / लक्ष्मी पूजा / दीपावली / निंगोल चाकोबा – गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ और शिमला में बैंक बंद
  • 7 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 10 नवंबर – छठ पूजा / सूर्य षष्ठी डाला छठ – पटना और रांची में बैंक बंद
  • 11 नवंबर – छठ पूजा – पटना में बैंक बंद
  • 12 नवंबर – वांगला उत्सव – शिलांग में बैंक बंद
  • 13 नंवबर – शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
  • 14 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 19 नवंबर – गुरु नानक जयंती / कार्तिक पूर्णिमा – आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर में बैंक बंद
  • 21 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 22 नवंबर – कनकदास जयंती – बेंगलुरु में बैंक बंद
  • 23 नवंबर – सेंग कुट्सनेम – शिलांग में बैंक बंद
  • 27 नवंबर – शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
  • 28 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

नोट- इन छुट्टियों में राज्यों के हिसाब से बदलाव हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *