प्रशासन की गाइडलाइन, आगामी त्योहारों में भी जुलूस की अनुमति नहीं
इंदौर | दशहरा की तरह आगे आने वाले त्योहार के दौरान भी जुलूस की मंजूरी नहीं रहेगी। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि 19 अक्टूबर को मनाए जाने वाले ईद मिलाद उन-नबी भी अन्य त्योहारों की तरह घर, गली, मोहल्लों में रहकर ही मनाएं। इस दौरान मुख्य मार्गों पर किसी प्रकार के जुलूस निकालने की मंजूरी नहीं दी जाएगी। कोविड को देखते हुए राज्य शासन ने इसके लिए मंजूरी नहीं दी है। कलेक्टर ने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग घरों में रहकर ही त्योहार मनाएं।
News Source: Denik Bhaskar News Paper