इंदौर में सैलून एवं ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए कमेटी बनी, जल्द खुलेंगे सैलून, सांसद लालवानी ने दी जानकारी

कोरोना के लंबे लॉकडाउन के बाद शहर अब धीरे-धीरे खोला जा रहा है और काफी समय से सैलून और ब्यूटी पार्लर खोलने की मांग की जा रही है, जिस पर सांसद लालवानी ने पदाधिकारियों और प्रशासन से बैठक की एवं एक कमेटी बना दी गई है।

सेन समाज एवं पार्लर एसोसिएशन के सदस्य कई दिनों से पार्लर एवं सैलून खोलने की मांग कर रहे थे जिस पर सांसद शंकर लालवानी ने आज एसोसिएशन और प्रशासन के साथ बैठक की।

सांसद लालवानी ने स्पष्ट कहा कि ‘हम धीरे-धीरे पूरा शहर खोलना चाहते हैं लेकिन सैलून खोलने का फैसला बेहद सावधानी के साथ किया जाएगा। पूर्व में भी खरगौन का उदहारण है जहां सलून से 6 लोग संक्रमित हो गए थे, इसलिए कोरोना का प्रसार रोकना हमारी प्राथमिकता है। हमने एक कमेटी बनाई है जो इस विषय में एसओपी बनाएगी और रिपोर्ट देगी।’

कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही सैलून में सावधानियों के लिए एक गाइडलाइन बनाई जाएगी और बेहद सख्ती से इसका पालन करवाया जाएगा।

बैठक में राज्य सरकार के सलाहकार डॉ निशांत खरे, भाजपा नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे, कलेक्टर मनीष सिंह,
डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र, सेन समाज के प्रतिनिधी एवं ब्यूटी पार्लर-सैलून व्यवसायी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *