नई दिल्ली, 30 मई। देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले कई दिनों से रोजाना छह हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 1,73,763 हो गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों की संख्या 4971 हो गई है। फिलहाल देश में 86,422 रोगियों का उपचार चल रहा है, जबकि 82370 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। अभी तक करीब 42.89 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।