फेसबुक पर अब पहले से ज्यादा कमाई कर पाएंगे क्रिएटर्स, लॉन्च हुआ ये प्रोग्राम

Facebook New monetization Program: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक समय समय पर यूजर्स के लिए नए फीचर्स लाता रहता है. पैरेंट कंपनी मेटा जल्द ही फेसबुक मोनेटाइजेशन प्रोग्राम को बदलने जा रहा है. मेटा के नए अपडेट के मुताबिक, अब प्लेटफॉर्म पर तीन क्रिएटर मोनेटाइजेशन की जगह पर सिर्फ एक मोनेटाइजेशन प्रोग्राम लाया गया है. इससे क्रिएटर्स पहले से भी ज्यादा आसानी से कमाई कर सकेंगे.

*कैसे काम करेगा ये मोनेटाइजेशन प्रोग्राम.*?

मेटा के मुताबिक, नया मोनेटाइजेशन प्रोग्राम मौजूदा प्रोग्राम की तरह की काम करेगा. क्रिएटर्स इसमें वीडियो, लंबी वीडियो, फोटो, टेक्स्ट फोटो और रील्स के माध्यम से कमाई कर पाएगे. रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि मेटा क्रिएटर्स को क नया इनसाइड टैब देगा. इसमें क्रिएटर्स आसानी से अलग-अलग कंटेंट फॉरमेट से होने वाली कमाई का डाटा रख पाएंगे. इतना ही नहीं, इस प्रोग्राम के तहत क्रिएटर्स ये भी पता कर पाएंगे कि किस पोस्ट या वीडियो से कितनी कमाई हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×