इंदौर 23 मई । देशभर में 25 मई से शुरू होने वाली घरेलू उड़ान सेवा के तहत इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर विमानतल से 26 उड़ानों का आवागमन होगा । इसके पहले U K से 102 यात्रियों को लेकर 24 मई सोमवार को उड़ान आएगी। इस उड़ान से आने वाले सभी यात्रियों को 14 दिन के लिये कोरोनटाईन किया जाएगा।
इंदौर विमानतल की डायरेक्टर श्रीमती सान्याल ने बताया कि इंदौर से 13 विमान उड़ान भरेंगे और 13 विमान ही यहां लैंड करेंगे। इस प्रकार 25 मई से कुल 26 उड़ानों का इंदौर एयरपोर्ट पर संचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विमानतल पर इस संबंध में संपूर्ण तैयारी कर ली गई है। यहां मौजूद मेडिकल टीम प्रत्येक यात्री की बारीकी से जांच करेगा और उन नियमों को पूर्ण रूप से पालन करेगा जो मुख्यालय द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है।…