किसानों को सरकार दे रही चार हजार रुपए, जानें कैसे मिलेगा लाभ

केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधी योजना की 8वीं किस्त जारी कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9.5 करोड़ कृषकों के बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किए। इस स्कीम में लाभार्थियों को सरकार की तरफ से छह हजार रुपए तीन किस्तों में मिलती है।

हालांकि कई किसानों को दो हजार रुपए नहीं मिले हैं। ऐसे में कृषिकों के लिए अच्छी खबर है। 30 जून तक रजिस्ट्रेशन करवाने पर जुलाई में रकम खाते में आ जाएगी।

किसानों को होगा डबल लाभ

अगर कोई नया कृषक सम्मान निधि योजना में रजिस्टेशन करवाता है। वहीं केंद्र सरकार दो किस्तों के पैसे पास करती है तो किसानों को डबल लाभ होगा। 30 जून से पहले आवेदन करने पर अप्रैल जुलाई वाली किस्त जुलाई में मिलेगी, जबकि अगस्त माह ही किस्त भी अकाउंट में आ जाएगी।

कब आती हैं खातों में रकम

केंद्र सरकार पीएम किसान योजना की पहली किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच ट्रांसफर करती है। दूसरी किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच देती है। वहीं तीसरी किस्त एक अगस्त से 30 नवंबर के बीच खाते में डालती है। ये पैसों उन्हीं किसानों को मिलते हैं, जो इस योजना से जुड़े हैं।
.
शिकायत के लिए हेल्पलाइन व ईमेल आईडी

अगर किसी किसान के खाते में रकम नहीं आ रही है तो शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-11-55266, 155261, 011-23381092 और 0120-6025109 पर कॉल कर सकते हैं। वहीं ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर कंप्लेंट मेल भी कर सकते हैं।

रोजाना ब्रेकिंग न्यूज़ जानने के लिए फॉलो कीजिये हमारा इंस्टाग्राम पेज|
https://www.instagram.com/indorenewslive/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *