लेफ्ट-राइट दुकाने खुले या हफ्ते में कितने दिन दुकानें खोली जाए…
इंदौर को कोरोना से कैसे बचाया जाए ?
इंदौर में लॉकडाउन लगे या नहीं ? आप बताएं
पिछले कुछ दिनों से शहर में लॉकडाउन को लेकर काफी चर्चा हुई है। एक तरफ कोरोना के मरीज़ बढ़ रहे हैं वहीं लॉकडाउन की तरफ शहर जाना नहीं चाहता। ऐसे में सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर के लोगों से राय मांगी है।
सांसद ने एक ऑनलाइन सर्वे फॉर्म जारी करते हुए लोगों से कोरोना से बचाव, दुकानें कितने दिन खुले, सब्ज़ी और फ्रूट को लेकर क्या व्यवस्था हो आदि सवाल पूछे है।
सांसद ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर बहुत कोरोना के कारण विपरीत परिस्थितियों से निकलकर आया है लेकिन अब दोबारा मरीज़ बढ़ रहे हैं। ऐसे में इंदौर को बचाना और रोज़मर्रा की ज़िंदगी को बढ़ाना हम सबकी ज़िम्मेदारी है। इसलिए के सर्वे फॉर्म जारी किया है ताकि लोग अपनी राय, मत और सुझाव हम तक पहुंचा सकें।
सांसद ने कहा कि कोरोना एक व्यापक आपदा है और पूरा विश्व इससे जूझ रहा है। सबसे बड़ी चुनौती एक तरफ लोगों की जान बचाना है तो दूसरी तरफ काम-धंधे सुचारू रुप से चलाना भी है। ऐसे में हमें मिलजुलकर फैसले करने होंगे।
सांसद ने आम जनता, संस्थाओं, व्यापारियों समेत सभी से इस फॉर्म को भरने और अपने विचार साझा करने के लिए कहा है।
सांसद शंकर लालवानी इंदौर में कोरोना से लड़ाई के समन्वयक है और इस मोर्चे पर देश के सबसे सक्रिय सांसदों में से एक भी है। सांसद लालवानी की गिनती उन नेताओं में होती है जो टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हैं और जनता से जुड़े रहते हैं।
आप भी इस लिंक ( Bit.ly/indoresurvey ) पर जाकर अपनी बात सांसद तक पहुंचा सकते हैं।
