- शेष बचे कंटेनमेंट जोनों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई
- प्रशासन द्वारा इंदौर में कुल 165 कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे
इंदौर. जिल में अब 28 क्षेत्र ही कोरोनावायरस के कंटेनमेंट जोन हैं। अब तक 137 कंटेनमेंट जोन को डिनोटिफाइड कर दिया गया है। कलेक्टर द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। अब तीन-चार कॉलोनियों को मिलाकर एक जोन बनाया गया है। अपर कलेक्टर और कंटेनमेंट जोन के नोडल अधिकारी रोहन सक्सेना के अनुसार, इंदौर जिले में कुल 165 कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे जिसमें से 137 को डिनोटिफाइड किया गया है। वर्तमान में केवल 28 क्षेत्र ही कंटेनमेंट जोन है, इन क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
यह क्षेत्र शामिल हैं कंटेनमेंट जोन में
बालदा कॉलोनी, समाजवाद नगर, वर्धमान नगर, एमओजी लाइन, छत्रीपुरा, अर्जुनपुरा, जोशी मोहल्ला, काटजू कॉलोनी, मल्हारगंज, राजमोहल्ला, महंत कॉम्पलेक्स, जूना रिसाला, मराठी मोहल्ला, शास्त्री कॉलोनी, अहिल्या पल्टन, शंकरगंज, सिकंदराबाद कॉलोनी, खजूदी बाजार, पीर गली, गफूर खां की बजरिया, बड़ा सराफा, धान गली, पिंजारा बाखल, डीआरपी लाइन, स्नेहलतागंज, नयापुरा, नार्थतोड़ा, रानीपुरा, दौलतगंज, हाथीपाला, जबरन कॉलोनी, मरीमाता का बगीचा, आलापुरा, चंद्रभागा, भीम गली, नंदलालपुरा, कोयला बाखल, बक्षी गली, आजाद नगर, मूसाखेड़ी, भील कॉलोनी, नेतराम का बगीचा, गोविंद नगर खरचा, कुशवाह नगर, न्यू प्रिंस नगर, कमला नेहरू नगर, शहीद हेमू कलानी कॉलोनी, पेनजॉन कॉलोनी, शिरोमण नगर, कुम्हारखेड़ी, जनता कॉलोनी, छत्रपति नगर, महावीर नगर, नवलखा, जानकी नगर, जानकी नगर एक्सटेंशन, अशोक नगर, चंदन नगर, चंदूवाली गली, लोहा गेट रोड, सिंधी कॉलोनी, साधु वासवानी नगर, जीवनदीप कॉलोनी, खजराना, इसाक कॉलोनी, हबीब कॉलोनी, शास्त्री नगर, पटेल नगर, दौलतबाग, खजराना बी सेक्टर, राजीव नगर, सम्राट नगर, दिलीप नगर, खिजराबाद, पाटनीपुरा, मालवा मिल, गोमा की फैल, पंचम की फैल, काजी की चाल, रुस्तम का बगीचा, लाला का बगीचा, नेहरू नगर, रुपेश यादव नगर, सोमनाथ की चाल, भागीरथपुरा, परदेशीपुरा, कुलकर्णी का भट्टा, नंदानगर, जनता क्वार्टर और आदर्श नगर।
