इंदौर कोरोना अपडेट
कल रात इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार कल 295 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। जबकि 2491 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई। जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15,165 है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से 427 लोगों की अब तक मौत हुई है। कल 248 मरीजो को स्वस्थ होने पर विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई। इस तरह जिले में अब तक 10,499 लोग कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 4239 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। अब तक जिले में 6244 लोगों को विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटरों से डिस्चार्ज किया गया ।

सिर्फ़ सही ख़बर
आज का इंदौर कोरोना अपडेट
नेगेटिव रिपोर्ट 2491
नए पॉजिटिव 295
कुल पॉजिटिव 15,165
कुल मृत्यु 427
कुल सैम्पल रिपोर्ट 2,36,270
