इंदौर के हीरा नगर पुलिस ने कांग्रेस पार्षद के खिलाफ महिलाओं से अभद्रता कर उन्हें जान से मारने और घर तुड़वाने की धमकी देने के मामले में केस दर्ज किया है। पीड़ित महिला का आरोप है कि वह घर के बाहर खड़े होकर आपस में बात कर रही थी तभी पार्षद उन्हें बेवजह गालियां देने लगे। हीरानगर पुलिस के मुताबिक रेखा पति दिनेश कुमावत निवासी सांईनाथ पैलेस वीणा नगर की शिकायत पर पुलिस ने कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया के खिलाफ 296,351(1) बी.एन.एस. की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पीड़िता ने शिकायत में बताया गया कि मंगलवार शाम 5 बजे के लगभग उनके घर के पास रहने वाली पड़ोसी महिला दीपिका,अनीता, रवीना और विद्या खड़े होकर बात कर रहे थे, तभी राजू भदौरिया वहां आए। जो आईडीए द्वारा अर्जित भूमि के बोर्ड को ठीक कर रहा था। तब महिलाएं वहां देखने लगी। तब भदौरिया अपशब्द कहते हुए कहने लगे कि यहां जितने मकान बने है, 8 दिन में तुड़वा देगा। इसके बाद उसे धमकी देने से रोका तो वह मारपीट करने पर उतारू हो गए। बाद में पति और परिवार के लोगों को जानकारी दी। उन्होंने केस दर्ज कराया।
पूर्व में भी हो चुका है अपराध दर्ज
इंदौर में नगरीय निकाय चुनाव में मतदान के दौरान वार्ड नंबर 22 में बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी आमने-सामने हुए थे। जिसके बाद बीजेपी प्रत्याशी चंदू शिंदे ने कांग्रेस प्रत्याशी राजू भदौरिया के खिलाफ हीरा नगर थाना में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया था। राजू भदौरिया को इस मामले में अग्रिम जमानत नही मिली थी, इसके बाद उन्हें जेल भेजा गया था। जमानत के बाद वह रिहा हुए थे।
अवैध कब्जे कर रहे है लोग
इस मामले में कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया ने बताया कि वह यहां पर आईडीए की स्कीम 139 के चलते एमआर-2 सड़क का निर्माण होना है। लोगों द्वारा यहां अवैध कॉलोनी में अवैध कब्जे कर मकान बनाए जा रहे है। इसकी शिकायत कई बार नगर निगम और आईडीए में की लेकिन उक्त मकानों पर कार्यवाही नही हो रही, पिछले दिनों आईडीए की तरफ से यहां बोर्ड लगाया गया। जिसे कुछ लोगों ने तोड़ दिया। इस पर आईडीए के अफसरों को बुलाकर बोर्ड वापस से लगवाने गया। इस दौरान कुछ लोगों ने आपत्ति ली और धमकाया गया, उन पर केस दर्ज हुआ। इस बात की जानकारी भी उन्हें सुबह लगी। भदौरिया ने कहा कि राजनैतिक द्वेषता के चलते उन पर केस दर्ज किया गया है।