डिजिटल पेमेंट ने लोगों की जिंदगी को आसान बना दिया है। साथ ही इसके कुछ नुकसान भी सामने आए हैं। अगर किसी ने गलती से अन्य व्यक्ति को पैसे भेज दिए। ऐसी स्थिति में क्या करना होगा, क्या पैसे वापस मिल सकते हैं। अगर खाते से फर्जी तरीके से ट्रांसफर हुआ तो बैंक में शिकायत की जा सकती है। लेकिन मोबाइल वॉलेट में ऐसी सुविधा नहीं है।

पेटीएम का यूजर अगर गलती से किसी को पैसे भेज दें तो कंपनी की इसमें कोई जिम्मेदारी नहीं है। इस स्थिति में उस व्यक्ति से संपर्क कर सकते हैं। हालांकि सामने वाला भी पैसे वापस करने के लिए बाध्य नहीं होता है। वह उसपर निर्भर करता है कि पैसे लौटाएगा या नहीं, क्योंकि कोई कानूनी प्रावधान भी नहीं है।
ऐसे में पेमेंट करने से पहले एक बार अच्छे से जांच लें। अगर फिर भी गलती से रकम ट्रांसफर कर दें, तो तुरंत सामने वाले शख्स से संपर्क करें। वह पैसे वापस करनी की विनती करें।
रोजाना ब्रेकिंग न्यूज़ जानने के लिए फॉलो कीजिये हमारा इंस्टाग्राम पेज|
https://www.instagram.com/indorenewslive/