प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी महाराज खजराना, इन्दौर के श्रृंगार दर्शन, दिनांक 17 मई 2020, शनिवार।
..
..
हारेगा कोरोना, जीतेगा ज़िम्मेदार।
आपदा से अवकाश मिला है,
अवकाश भी अनंत मिला है,
अनंत अवकाश ने आराम दिया है,
आराम ने आत्मीयता दी है,
आत्मीयता ने अंतर्मन की गांठें खोलीं हैं,
और अंतर्मन ने स्वीकार किया है कि…
जीवन के लिए न्यूनतम आवश्यक है,
अधिकतम नहीं ….!!!!