महापौर द्वारा विधानसभा तीन के वार्ड 63 का दौरा……

इंदौर।साल भर इंदौर शहर की गलियां कॉलोनी स्वच्छ रहे इसको लेकर लगातार सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा दौरा किया जा रहा है,मेंने भी वार्ड 63 में दौरा किया जहाँ सबसे अच्छी बात यह है की क्षेत्र के जानकी नगर,अग्रवाल नगर के रहवासियों ने जागरूकता दिखाई है और सबने तय किया है की अपनी अपनी गली की मॉनिटरिंग की हम करेंगे जनभागीदारी की बड़ी उपलब्धि है यह कहना है महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव का ,दरअसल महापौर श्री भार्गव द्वारा स्थानीय पार्षद एवं अधिकारियों के साथ विधानसभा तीन के वार्ड 63 का दौरा किया दौरे के दौरान महापौर द्वारा सड़क के पेंच वर्क सहित गार्डन को लेकर दिशा निर्देश दिए।

ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश का इंदौर शहर बीते 7 सालों से लगातार देश के सबसे स्वच्छ शहरों में पहले पायदान पर चुना जा रहा है ऐसे में इंदौर के महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने एक बार फिर से स्वच्छता व्यवस्था को लेकर आज विधानसभा 3 के अलग अलग क्षेत्र का दौरा किया गया। निरीक्षण के दौरान पार्षद श्री मृदुल अग्रवाल, अपर आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा, झोनल अधिकारी, सीएसआई एवं क्षेत्र के रहवासी मौजूद रहे।

महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा दौरे के दौरान क्षेत्र के विभिन्न गार्डन का भी निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए ,साथ ही खाली प्लॉट मालिकों को प्लॉट पर सुखा कचरा एकत्रित होने पर नोटिस देने के निर्देश भी दिए वहीं छोटे छोटे कार्यों को लेकर भी संबंधित ज़ोन अधिकारी को कार्य तत्काल पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान महापौर द्वारा स्थानीय नागरिकों से संवाद भी किया। जहाँ स्थानीय रहवासियों ने महापौर और अधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि अपनी गलियों की सफ़ाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग हम करेंगे महापौर ने बताया कि सबसे अच्छी बात यह है की क्षेत्र के जानकी नगर,अग्रवाल नगर के रहवासियों ने जागरूकता दिखाई है और सबने तय किया है की अपनी अपनी गली की मॉनिटरिंग की हम करेंगे जनभागीदारी की बड़ी उपलब्धि है

महापौर द्वारा विधानसभा तीन के वार्ड 63 का दौरा ,स्थानीय रहवासियों ने अपनी अपनी गलियों की स्वच्छता की मॉनिटरिंग का लिया जिम्मा

इंदौर के नागरिकों की यह पहल जनभागीदारी के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है- महापौर

विधानसभा 3 के वार्डो कि सड़कों का निरीक्षण ,गार्डन के रखरखाव को ले कर संबंधित उद्यान दरोगा और अधिकारी को दिए दिशा निर्देश ,संबंधित ज़ोन के अधिकारियों को क्षेत्र के छोटे छोटे काम को त्वरित करने के दिए निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×