कोरोनावायरस के खतरे के बीच सोमवार को इंदौर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एयरपोर्ट पर स्वस्थ्य परीक्षण किया गया।
- कांग्रेस ने कहा- भले ही सांवेर क्षेत्र के लोगों से मुलाकात सीएम के कार्यक्रम के अंत में दर्ज है लेकिन यही उनके इंदौर आने का वास्तविक कारण भी है
- कांग्रेस ने इंदौर में पिछले तीन-चार दिन के दौरान कोरोना पॉजिटिव की संख्या में आई गिरावट पर भी आशंका जाहिर की
इंदौर. कोरोनावायरस के खतरे के बीच मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इंदौर यात्रा पर कांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस ने कहा है कि सीएम ने इंदौर आते-आते बड़ी देर कर दी। कोरोना तो बहाना है असल मकसद तो सांवेर उपचुनाव है। सोमवार शाम मुख्यमंत्री सांवेर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। कांग्रेस का कहना है कि यदि सांवेर उपचुनाव की तैयारी नहीं होती तो शिवराज इंदौर भी नहीं आते। भले ही सांवेर क्षेत्र के लोगों से आपकी मुलाकात कार्यक्रम के अंत में दी गई है लेकिन यही आपके इंदौर आने का वास्तविक कारण भी है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने मुख्यमंत्री के 77 दिन बाद इंदौर के दौरे पर कटाक्ष किया। कहा- इंदौर प्रदेश की आर्थिक राजधानी है, जिसे आप अपने सपनों का शहर बताते नहीं थकते हैं। संकट के इस दौर में उसकी सुध लेने के लिए आपको 77 दिन बाद फुर्सत मिली। कोरोना महामारी में इंदौर रेड जोन में होकर निरंतर देश का हॉटस्पॉट बना रहा। यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण के आंकड़े सामने आते रहे, लोगों की मौत होती रहीं, शहरवासी भयभीत होते रहे, स्थिति भयावह बनी रही और शहर की जनता अपने मुखिया की एक झलक को तरसती रही।
इन 77 दिन में कोरोना संक्रमण से अभी तक 157 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और 3785 लोग संक्रमित हो गए। आप आज लिख रहे हैं कि प्यारे इंदौरवासियों मैं इंदौर आ रहा हूं तो शायद आपने यह लिखने का हक खो दिया है, क्योंकि आपको इंदौर वासियों से प्यार होता तो इन 77 दिनों में इतनी बड़ी संख्या में मौते होने पर शायद एक बार तो आप यहां आकर इंदौर वासियों की सुध लेते।
पॉजिटिव आंकड़े कम आने पर जताई शंका
कांग्रेस ने इंदौर में पिछले तीन-चार दिनों के दौरान कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में आई गिरावट पर भी आशंका जाहिर की है। मप्र कांग्रेस के आधिकारिक बयान के अनुसार पिछले दिनाें स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव ने इंदौर का दौरा किया था तब से ही मुख्यमंत्री के इंदौर आने की सुगबुगाहट शुरू हो गई थी। उसके बाद से ही कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में भी कमी आई है।