Positive News: इंदौर में अब तक आधे से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं।

इंदौर कोरोना संक्रमण में रेड झोन बन चुके इंदौर के लिए यह राहत देने वाली खबर है कि आधे से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज अब उपचार के बाद स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।

इनकी संख्या 1476 है। जबकि अब विभिन्न अस्पतालों में 1472 ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ही उपचार चल रहा है। इस तरह से देखा जाए तो आधे से ज्यादा मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। यह इंदौर के डॉक्टर और हॉस्पिटलों का ही चमत्कार है कि जिस कोरोना महामारी की अब तक कोई वैक्सीन नहीं बनी उसके बावजूद भी इन डॉक्टरों ने अपनी खुद की सूझबूझ से इतने लोगों को काल के गाल से बाहर निकाल लिया। कल भी 64 कोरोना पॉजिटिव मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। अगर यही इंदौर का रिकवरी रेट रहा तो वह दिन दूर नहीं जब लगभग सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच सकेंगे। भले ही इंदौर रेड झोन में आकर देश में कोरोना संक्रमण की दृष्टि से संवेदनशील हो गया हो लेकिन रिकवरी रेट भी इंदौर में प्रशंसा करने लायक है। इंदौर अपने डॉक्टरों पर नाज़ कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *