इंदौर।इंदौर का राबर्ट नर्सिंग होम 11 जून से सामान्य मरीजों के लिये पुन: शुरू किया जायेगा। इस अस्पताल में अब सामान्य बीमारियों का उपचार होगा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनीष सिंह ने इस अस्पताल को कोविड केयर सेंटर से मुक्त कर ग्रीन अस्पताल की श्रेणी में चिन्हित किया है।
राबर्ट नर्सिंग होम के अधीक्षक डॉ.विजयसेन यशलहा ने बताया कि इस अस्पताल को 18 अप्रैल,20 से कोविड केयर सेंटर के रूप में नामांकित किया गया था। गत 28 मई को इस अस्पताल से सभी मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। यह अस्पताल अब पूर्णत: रिक्त होकर सामान्य मरीजों के उपचार के लिये तैयार किया जा रहा है। एहतियात के तौर पर सेनेटाइजेशन और फ्यूमिगेशन कराया जा रहा है। अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके साथियों के लिये थर्मल गन से तापमान लेने आदि की व्यवस्था भी करायी जा रही है। अस्पताल में सुरक्षा के सभी इंतजाम रहेंगे।