नवेल स्थित फार्म हाउस में परिवार के साथ टाइम बिता रहे सलमान खान ने गैलेक्सी अपार्टमेंट में रह रहे पिता सलीम खान और मां सलमा से मुलाकात की, वह घर पर ज्यादा नहीं रुके और हाल चाल जानकर वापस लौट गए।
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान बीते मंगलवार को बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे थे। उन्होंने घर पर मां पिता के साथ कुछ घंटे वक्त बिताया और रात होने से पहले ही वह फार्म हाउस लौट गए। इसके लिए उन्होंने प्रशासन से परमिशन ली थी और इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया।