श्री गणपति मंदिर खजराना इन्दौर आगामी दिनो मे मन्दिर को आम श्रध्दालुओं के लिये खोला जाना है। इस हेतु मन्दिर समिति अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री मनीष सिंह जी एवं मन्दिर प्रशासक एवं निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल जी के निर्देशानुसार श्री गणपति मंदिर खजराना कार्यालय मे मुख्य पुजारी श्री मोहन भट्ट एवं अशोक भट्ट की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
भगवान को चढ़ने वाली फूल माला से धूप बत्ती, अगरबत्ती एवं हर्बल कलर आदि बनाये जाने का प्रस्ताव है इस हेतु परिसर मे शेड हेतु जगह उपलब्ध करवाई जायगी।
मन्दिर खुलने के पुर्व सम्पुर्ण मंदिर परिसर को जीरो वेस्ट किए जाने पर सहमती बनी है। ओ. डब्लू . सी. मशीनों को तत्काल लगाया जायगा।
कोरोना संक्रमण के उपयोग में लाए जाने वाले मास्क एंड हेन्ड ग्लब्ज तथा ऐसी अन्य सामग्री जो संक्रमण फेला सकती है का उचित निराकरण किया जायगा इस हेतु पीले कलर के डस्टबीन लगाए जाएंगे सूखे एवं गीले कचरे के लिये हरे एवं निले कलर के डस्टबीन लगाए जाएंगे
ह्म्नमेट्रिक्स द्वारा मंदिर परिसर तथा मन्दिर के भवनों को हर दो घण्टे मे निशुल्क सेनेटाईज करने की जिम्मेदारी लेने का प्रस्ताव दिया है परिसर में सूचना हेतु स्लोगन बोर्ड लगाये जाएंगे तथा उचित दर्शन व्यवस्था की जायगी दर्शनार्थियों का थर्मलस्केनीग परीक्षण हेतु डी. एफ. एम. डी. मशीन में कैमरे लगाने का प्रस्ताव रखा गया है आटोमेटिक सेनेटाईजर मशीन लगाई जाएगी।
लाइन में लगने पर साबुन से हाथ एवं पैर धोने के बाद ही मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाएगा इस हेतु 6 -6 फीट पर गोल घेरे निर्धारित किए गए है
बैठक में नगर निगम के झोल अधिकारी श्री अविनाश कस्बे, कैप्टन सनप्रित जी मोहित मोहवानी, मैनेजर गोरी शंकर मिश्रा जी प्रकाश दुबे जी, राजेश वर्मा जी सुश्री दिपाली, मनप्रीत जी, कर्नल भटनागर आदि उपस्थित थे



