पुलिस अधीक्षक पूर्व ने किया, अनलॉक-1 के तहत क्षेत्र के कंटेनमेंट जोनों का भ्रमण

अनलॉक-1 के तहत की जा रही  व्यवस्थाओं का लिया जायजा एवं दी लोगों को एतिहात रखने की समझाईश

इन्दौर दिनांक 02 जून 2020 -वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए,  इन्दौर पुलिस द्वारा कड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी कठिन ड्यूटी को अंजाम देते हुए, इस लॉक डाउन/कर्फ्यू आदेश का सख्ती के साथ पालन करवाया जाय।

हा है, जिसकी व्यवस्थाओं का द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार जायजा लिया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज पुलिस महा निरीक्षक इंदौर ज़ोन श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक पूर्व पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री युसूफ कुरैशी द्वारा पुलिस अधीक्षक साइबर श्री सिंह, अति पुलिस अधीक्षक श्री शशिकांत कनकने, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर श्री एस के एस तोमर, नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री अजय जैन के  नगर एवं विजय नगर अनुभाग के थानों में संबंधित थानों के प्रभारियों व बल को साथ लेकर साथ शहर के पूर्वी क्षेत्र के  कई कंटेनमेंट जोन का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

     पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि कंटेनमेंट जोन में  सख्ती बनाए रखें ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा आजाद नगर एवं एमआईजी के कई कंटेनमेंट ज़ोन जिनमें मदीना नगर, नेहरू नगर,  इत्यादि शामिल है का भ्रमण किया गया। इस दौरान उन्होनें
अनलॉक-1 के तहत दी गयी छूटों व शहरी क्षेत्र में प्रतिबंधात्मक आदेशों के क्रियान्वय के लिये पुलिस द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं को भी बारीकी से देखा तथा कंटेनमेंट ज़ोन के मद्देनजर चैकिंग पाईट्स पर और ज्यादा सर्तकता एवं मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये। क्षेत्र में  लोगों को भी मास्क आदि पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, पूरी सतर्कता एवं एतिहात बरतने ने की समझाइश दी गई।

      भ्रमण के दौरान उन्होनें, पुलिसकर्मियों के बीच पहुंचकर, उनका मनोबल बढ़ाते हुए उनसे से चर्चा की व उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली और उन्हें पूरी सावधानी और सतर्कता के साथ अपना ध्यान रखते हुए ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *