इंदौर। नौतपा शुरू होने के पहले ही गर्मी ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। पिछले दो-तीन दिन से इंदौर शहर के दिन के तापमान में इजाफा हो रहा है। शनिवार को दिन का तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 41.7 डिग्री रहा जो इस सीजन में अभी तक सबसे अधिक है। न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 25.8 डिग्री दर्ज किया गया। दिन में ज्यादा समय पश्चिमी व कुछ समय के लिए उत्तरी-पश्चिमी हवा चली। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को इंदौर संभाग के खंडवा व खरगोन में लू की स्थिति रही जो दो-तीन दिन बनी रहेगी। इंदौर में दो-तीन दिन में दो से तीन डिग्री तापमान का इजाफा होगा। हालांकि इंदौर में अभी लू चलने की संभावना कम है। अभी राजस्थान की ओर से गर्म और तेज हवा आने से तापमान बढ़ा हुआ है।