इंदौर:-बाणगंगा थाना क्षेत्र के पोलोग्राउंड में हुए हत्याकांड मामले में पुलिस आरोपियों के करीब पहुचने का दावा कर रही हैं घटना के बाद आसपास के रूट पर लगे 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए से जिसके बाद कुछ संदिग्ध पुलिस जांच के दायरे में आ चुके हैं ।
जिसके बाद अब जल्द ही इस हत्याकांड मामले में खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है, दरअसल, बुधवार सुबह इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के पोलोग्राउंड इलाके में अपनी पत्नि को एमआईजी छोड़कर लौट रहे वाल्मीकि नगर निवासी 28 वर्षीय आकाश मिलकिया नामक युवक की अज्ञात लोगों ने चाकुओ से गोंदकर हत्या कर दी थी। अज्ञात हत्यारो ने पहले तो मृतक की आंखों में मिर्ची झोंककर उसे चाकुओं से गोद डाला फिर उसे मौत के घाट उतार दिया था, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अरविंदो अस्पताल पहुंचा दिया था। वही दूसरी ओर तफ्तीश में जुटी पुलिस को मौके से मृतक युवक का मोबाइल मिला था जिससे पता चला है कि युवक शेयर मार्केट और सट्टे के कारोबार से जुड़ा था और पुलिस इस बात पर जांच कर रही है कि कही हत्या के पीछे की वजह सट्टा या शेयर कारोबार तो नही है।
पुलिस का दावा हैं कि पुलिस को हत्या से जुड़े कई अहम सबूत मिले है और पुलिस ने आरोपियों की पहचान भी कर ली है। बताया जा रहा है कि पुलिस जल्द ही हत्यारो को अपनी गिरफ्त में ले सकती है। मामले में एसपी पूर्व आशुतोष बागरी ने बताया कि टीम लगी हुई है जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।