देश में लगातार बढ़ रही साइबर ठगी सुरक्षित रहने अपनाए ये आसान टिप्स, नहीं होंगे साइबर फ्रॉड के शिकार

भारत में आए दिन साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। साइबर फ्रॉड से जुड़े केस में लगातार इजाफा हो रहा है। पुलिस भी आए दिन लगातार साइबर ठगों को गिरफ्तार कर रही है। साइबर ठगी की घटनाएं हम लोगों की ही लापरवाही से होती है। खुद को साइबर ठगी से सुरक्षित रखने के लिए आइए जानते है कुछ आसान टिप्स।

आज मोबाइल फोन कंपनियां अपने हैंडसेट्स की सिक्योरिटी को बेहतर करने के लिए समय-समय पर अपडेट्स भेजती हैं। अपने मोबाइल फोन की सेंटिग में जाकर आप यह अपडेट्स चेक कर सकते हैं। अगर आपके मोबाइल पर नए सॉफ्टवेयर के अपडेट्स आएं होंगे तो आप डाउनलोड कर अपडेट कर सकते हैं. इससे आपके मोबाइल का सिक्योरिटी पहले से मजबूत हो जाएगा और साइबर फ्रॉड से बचने की संभावना भी बढ़ जाएगी।

समय-समय पर सिक्योरिटी अपडेट करने का फिचर आजकल सैमसंग और एलजी जैसे ब्रैंड के मोबाइल में आता है। इस तरह के मोबाइलों में सिक्योरिटी अपडेट का फिचर आने से मोबाइल में हैंग और हैक होने की संभावना कम हो जाती है।

अगर आप इंटरनेट का प्रयोग ब्रॉडबैंड राउटर के जरिए करते हैं तो अपने ब्रॉडबैंड राउटर के यूनिवर्स प्लग ऐंड प्ले (UPnP)को हमेशा बंद रखे। जरुरत होने पर ही इसे ऑन करें बता दें कि ब्रॉडबैंड राउटर के प्लग ऐंड प्ले के जरिए कोई भी बाहरी व्यक्ति आपके नेटवर्क से आसानी से जुड़ सकता है। साइबर फ्रॉड इस नेटवर्क के जरिए आसानी से आपके डिवास या निजी डाटा में सेंधमारी कर सकते हैं।

अगर आप ब्रॉडबैंड का प्रयोग इंटरनेट के लिए करते है तो wiFi पासवर्ड ध्यान रखें। WiFi का पासवर्ड मजबूत रखें. अपने नाम का प्रयोग पासवर्ड बनाने के लिए नहीं करें। साइबर ठग इस तरह भी डाटा चोरी करने का तरीका अपना सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *