इंदौर: यातायात पुलिस विभाग ने ट्रैफिक में नंबर वन बनाने के लिए यातायात विभाग अब पहले से ज्यादा सख्ती करेगा। यदि बेतरतीब वाहन खड़े दिखे तो गाड़ियां जब्त कर ली जाएंगी। विभाग मुख्य रूप से उन स्थानों पर कार्रवाई कर रहा है, जहां पार्किंग के लिए अलग से जगह है। इसके बावजूद भी लोग सर्विस लाइन या सड़कों पर ही वाहन खड़े करके चले जाते हैं। दो पहिया व चार पहिया सभी गाड़ियों को जब्त किया जा रहा है। शुक्रवार को भी पलासिया, विजय नगर, तुकोगंज व अन्य क्षेत्रों में मॉल व रेस्टोरेंटों के सामने खड़े वाहनों को क्रेन के माध्यम से जब्त किया गया। अब तक छह लाख रुपये से अधिक की चालानी कार्रवाई हो चुकी है।
ट्रैफिक डीएसपी उमाकांत चौधरी ने बताया कि लोग सी-21 मॉल, मल्हार मॉल, ऑर्बिट मॉल, मंगल सिटी व टीआई मॉल में पार्किंग व्यवस्था है। इसके बावजूद भी लोग सर्विस लाइन और सड़क पर वाहन खड़ा करके चले जाते हैं। इससे ट्रैफिक अवरुध्द होता है और लोगों को परेशानी होती है। इसके चलते विभाग ने लगातार कार्रवाई करने का फैसला लिया है।
सुधरेंगे नहीं तब तक होगी कार्रवाई
चार क्रेनों के माध्यम से लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब तक पांच लाख रुपये जुर्माना भी वसूला जा चुका है। साथ ही अब तक एक जगह एक दिन कार्रवाई होने के बाद लोग फिर से वहां गाड़ियां खड़ी करने लगते थे, अब ऐसा नहीं होगा। जहां कार्रवाई की जा रही है, वहां लगातार तब तक कार्रवाई चलती रहेगी, जब तक लोग खुद बेतरतीब गाड़ियां खड़ी करना बंद नहीं करते हैं।