इंदौर में फैलता संक्रमण:जिले के 23 नए क्षेत्रों में कोरोना के 34 मरीज मिले, न्यू पलासिया के एक अपार्टमेंट में रहने वाले 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

* बख्तावरराम नगर और रेसिडेंसी क्षेत्र में 7-7, सुखलिया के वीणा नगर और गुमास्ता नगर में कोरोना के 6-6 मरीज मिले
* इंदौर जिले में 9257 पर पहुंची संक्रमितों की संख्या, 340 लोगों की हो चुकी है मौत, एक्टिव केस की संख्या 2751

जिले में कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार नए-नए क्षेत्रों में फैल रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार, जिले के 23 नए क्षेत्रों में कोरोना के मरीज मिले हैं। इन क्षेत्रों में पहली बार संक्रमण पहुंचा है। इन 23 क्षेत्रों में रहने वाले 34 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा न्यू पलासिया स्थित चंदानी अपार्टमेंट में रहने वाले 9 लोगों में इस बीमारी की पुष्टि हुई है। इसके अलावा महू के छोटा तेली मोहल्ला में भी कोरोना के 10 केस सामने आए हैं।

जिन क्षेत्रों में पहली बार कोरोना का संक्रमण पहुंचा है उनमें सुख सागर पैलेस, व्यास खेडी कंदावली, उदय नगर, कालिंदी विहार, पिताश्री कॉलोनी, माणक चौक महू, पुलिस लाइन महू, विनायक विहार कॉलोनी, भगत मोहल्ला महू, पासीपुरा मोहल्ला महू, सुमन कॉलोनी महू गांव, जगमल पिपलिया, बाहुबली नगर, तिरुमल बिल्डिंग, वार्ड-1 सांवेर, गोमटगिरी, छोटी भमोरी, प्लेटिनम पैराडाइज निपानिया, लाल कोठी रेस कोर्स रोड, होटल माय होम के पास, सांवेर के पास का गांव कचालिया, तिरुमल ग्रीन निपानिया और गुलाब विहार कॉलोनी शामिल है। इनमें से जगमल पिपलिया में कोरोना के 9 मरीज सामने आए हैं।

इसके अलावा महू के छोटा तेली मोहल्ले में भी कोरोना के 10 मरीज मिले हैं। यहां पहले भी कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। वहीं, इंदौर शहर के न्यू पलासिया क्षेत्र में स्थित चंदानी अपार्टमेंट में भी कोरोना के 9 मरीज मिले है। बख्तावरराम नगर में 7, रेसिडेंसी क्षेत्र में 7, सुखलिया के वीणा नगर में 6, गुमास्ता नगर में 6 और बेटमा के वार्ड-8 में रहने वाले 5 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

छत्रीबाग में 3 तो द्वारकापुरी में मिले 4 कोरोना पॉजिटिव
मध्यक्षेत्र के छत्रीबाग में भी कोरोना के तीन नए मरीज मिले है। इसके अलावा द्वारकापुरी में 4, भोलाराम उस्ताद मार्ग पर 5, विजय नगर में 4, टेलिफोन नगर में 4 माणिकबाग रोड स्थित गोपाल बाग में 3 और अग्रसेन नगर में भी कोरोना के 3 नए मरीज मिले है।

9257 पर पहुंची संक्रमितों की संख्या
इंदौर जिले में अब तक 165285 सैंपलों की कोरोना जांच की जा चुकी है जिसमें से 9257 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक इस बीमारी से 340 लोगों ने दम तोड़ दिया है। वर्तमान में कोरोना पॉजिटिव 2751 मरीजों का उपचार शहर के विभिन्न कोविड अस्पतालों में किया जा रहा है।

News Source: https://www.bhaskar.com/local/mp/indore/news/indore-coronavirus-cases-area-wise-latest-news-updates-nine-people-found-infected-in-new-palasia-chandni-apartment-127613328.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *