लसूड़िया थाना पुलिस ने ट्रेवल संचालक देवेंद्र मराठा हजार रुपये मांगने का आरोप है। आरोपित खुद को सांध्य दैनिक और इंटरनेट मीडिया का पत्रकार बताता था। पुलिस गिरोह में शामिल दो लोगों की तलाश कर रही है।
टीआइ इंद्रमणि पटेल के मुताबिक स्कीम नंबर-54 निवासी हरजिंदर पुत्र तेजसिंह गिल का बायपास पर ढाबा है। उसने लिखित शिकायत दर्ज करवाई कि 12 सितंबर को रात करीब नौ बजे मराठा अपने दो साथियों के साथ ढाबे पर पहुंचा और कहा यहां अवैध शराब बिकती है। आरोपित ने खबर प्रकाशित करने की धमकी दी। ढाबा पर पुलिस व प्रशासन पहले कार्रवाई कर चुका था इसलिए गिल घबरा गया और आरोपित को पांच हजार रुपए दे दिए। फरियादी ने भतीजे तरुण को घटना बताई और गुरुवार को थाने पहुंच कर केस दर्ज करवा दिया। टीआइ के मुताबिक मराठा को कोर्ट में पेश कर दो दिन का रिमांड मांगा है। वसूली में शामिल दो अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ चल रही है।
फर्जी वीडियो बनाकर सिपाही से 10 लाख मांगे
भंवरकुआं थाना पुलिस ने भी सिपाही कमलसिंह की शिकायत पर शुक्रवार को मराठा के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया। टीआइ संतोष दूधी के मुताबिक सिपाही का आरोप है कि आठ अक्टूबर को मराठा ने एक वीडियो दिखाया और कहा कि तुमने एक युवक के साथ मारपीट की है। 10 हजार रुपये नहीं दिए तो वीडियो वायरल कर अफसरों से कार्रवाई करवा दूंगा। सिपाही ने जब वीडियो में दिख रहे लखन यादव से बात की तो बताया आरोपित ने रुपयों का लालच देकर बयान रिकॉर्ड किए थे। जानकारी के मुताबिक मराठा की विजय नगर और पलासिया थाने में भी अड़ीबाजी की शिकायतें पहुंची हैं।