इंदौर नगर निगम आयुक्त पहुँची ट्रेंचिंग ग्राउंड, एक जून से पूरी क्षमता के साथ प्रोसेसिंग प्लांट का उपयोग करने के दिए दिशा निर्देश।

इंदौर दिनांक 28 मई 2020 ! आयुक्त नगर निगम सुश्री प्रतिभा पाल ने  कहा  है कि इन्दौर की पहचान स्वच्छता के कारण है इस कार्य में हमें कोई शिथिलता नहीं देनी है। आयुक्त  सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा आज सुबह 8:00 बजे से 10:30 बजे तक ट्रेंचिंग ग्राउंड स्थित सूखा-गिला कचरे का प्रोसेसिंग प्लांट, सीएनडी वेस्ट का प्रोसेसिंग प्लांट , लेबोरेटरी प्लांटेशन आदि का निरीक्षण किया गया !

आयुक्त सुश्री पाल द्वारा ट्रेंचिंग ग्राउंड के एम आर एफ वन सूखे कचरे के प्रोसेसिंग प्लांट से निरीक्षण चालू किया गया यहां पर सूखे कचरे को जो 13 प्रकार से अलग-अलग पृथक किया जाता है उसका प्रोसेसिंग वह निपटान की प्रक्रिया को देखा गया ! इसके पश्चात सीएनडी वेस्ट प्लांट जहां पर निगम द्वारा सीएनडी वेस्ट से ब्लॉक एवं ईट निर्माण का कार्य किया जाता है उसका अवलोकन किया, तत्पश्चात गीले कचरे के प्रोसेस एवं खाद बनाने संबंधी प्रक्रिया का अवलोकन किया गया ,आयुक्त द्वारा पूछा गया कि कितना गिला कचरा प्रतिदिन आता है और कितना खाद बनाया जाता है इसके  पश्चात ट्रेंचिंग ग्राउंड स्थित लेबोरेटरी का अवलोकन किया तथा निगम द्वारा जो सिटी फॉरेस्ट बनाया गया है उसका भी अवलोकन किया गया!

एक जून से पूर्ण क्षमता के साथ काम करें प्रोसेसिंग प्लांट

आयुक्त सुश्री पाल द्वारा निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए गए कि  लाक डाउन के कारण अभी सूखे  व गीले कचरे के प्रोसेसिंग प्लांट जो 50 से 60%  की केपीसिटी में कार्य कर रहे हैं उन्हें अब 1 जून से फुल कैपेसिटी में कार्य किया जाना किया जाना सुनिश्चित किया जाए !साथ ही यहां पर मृत पशुओं के लिए प्रोसेस के लिए निगम द्वारा टेंडर आमंत्रित किए गए थे जिसमें किसी के द्वारा भाग नहीं लिए जाने के कारण  फिर से टेंडर आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए !आयुक्त द्वारा ट्रेंचिंग ग्राउंड स्थित सिटी फॉरेस्ट व अन्य स्थानों के ब्यूटीफिकेशन का कार्य भी करने के निर्देश दिए गए ! यह भी निर्देश दिए कि यहां पर एक सेंटर की स्थापना की जाए जिसमें  ट्रेंचिंग ग्राउंड की पूर्व की स्थिति और वर्तमान स्थिति को मूवी के माध्यम से ट्रेंचिंग ग्राउंड पर आने वाले आगंतुकों को दिखाया जा सके !

निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री रजनीश कसेरा , कंसलटेंट श्री अरशद वारसी ,उपायुक्त उद्यान श्री कैलाश जोशी, कार्यपालन यंत्री नर्मदा श्री संजीव श्रीवास्तव, ट्रेंचिंग ग्राउंड प्रभारी श्री बीके कुशवाह ,श्री भारत सिंह चौहान ,राम गुप्ता एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *