GOOGLE SEARCH में किसी भी वेबसाइट का लिंक सुरक्षित है या नहीं, ऐसे करें पता

Google Search का इस्तेमाल हम किसी आवश्यक जानकारी को ढूंढने के लिये करते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर आए 90 प्रतिशत लिंक सुरक्षित होते हैं। लेकिन 10 प्रतिशत लिंक ऐसे होते हैं, जो मैलवेयर से प्रभावित होते हैं। ऐसे में इन लिंक की विश्वसनीयता की जांच करना बहुत जरूरी है। हम इस खबर में आपको दो आसान तरीके बताने जा रहे हैं, जिससे आप यह जान पाएंगे कि गूगल सर्च पर आया लिंक सुरक्षित है या नहीं।

पहला तरीका :- गूगल के About This Result फीचर का करें उपयोग
गूगल ने कुछ समय पहले About This Result फीचर के बीटा वर्जन को लॉन्च किया था। इस फीचर के जरिए आप यह पता कर सकते हैं कि गूगल सर्च में आया लिंक सुरक्षित है या नहीं। इस फीचर का उपयोग करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स:-

गूगल क्रोम पर जाएं यहां किसी भी चीज के बारे में सर्च करें अब आपके सामने कई सारे सर्च रिजल्ट आएंगे उसमें से किसी एक के राइट साइड में दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करें अब आपको टॉप पर About This Result फीचर मिलेगा यहां आप उस लिंक से विश्वसनीयता की जांच कर सकेंगे इस फीचर की मदद आप सर्च लिंक की विश्वसनीयता के अलावा उसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

दूसरा तरीका :- Google Chrome Extension
गूगल पर आए लिंक की विश्वसनीयता की जांच करने के लिए गूगल क्रोम एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक्सटेंशन खुद-ब-खुद सर्च रिजल्ट को स्कैन करके आपको जानकारी देता है कि लिंक सुरक्षित है या नहीं। साथ ही एक्सटेंशन वायरस वाले लिंक को ब्लॉक भी कर देता है। एक्सटेंशन इंस्टॉल करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स :-

क्रोम वेब स्टोर पर जाएं यहां WebSecurerr Browser Protection सर्च करें अब इस एक्सटेंशन के सामने आए Add Extension विकल्प पर टैप करें इसके बाद एक्सटेंशन इंस्टॉल हो जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *