शहरभर के देवस्थान कोरोना संक्रमण के चलते पिछले 70 दिनों से बंद हैं। बंद मंदिरों का 8 जून से खुलना संभावित है। इसके चलते मंदिर के पुजारियों और समितियों ने अपने-अपने स्तर पर सुरक्षा के साथ मंदिर खोलने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसमें कहीं आराध्य के सामने शंख-घंटी बजाने की रोक होगी तो कहीं माला व प्रसाद नहीं लिया जाएगा और न ही दिया जाएगा। इसके साथ ही शारीरिक दूरी और मास्क और सैनिटाइजेशन की भी पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी।
खजराना गणेश मंदिर : हर भक्त की होगी थर्मल स्क्रीनिंग
देशभर के गणेश भक्तों के बीच आस्था का केंद्र खजराना गणेश मंदिर को खोले जाने का निर्णय प्रशासन भक्त मंडल के साथ मिलकर लेगा। हालांकि इस क्षेत्र से बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित निकले थे। मंदिर परिसर में रहने वाले पुजारी परिवार का एक सदस्य भी संक्रमित पाया गया था। मंदिर को खोलने के संबंध में पुजारी अशोक भट्ट का कहना है कि इसे लेकर कार्ययोजना बनाई जा रही है। इस संबंध में कई सुझाव भी सामने आए हैं। यहां से अस्थायी बैरिकेड्स हटा दिए जाएं और पर्याप्त दूरी पर भक्त के खड़े रहने के लिए मार्किंग की जाए तो करीब पांच भक्त दर्शन कर सकते हैं। इसके साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग और जगह-जगह पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था भी हो।
रणजीत हनुमान मंदिर : दिन में दो बार सैनिटाइजेशन की व्यवस्था
शहर के पश्चिम क्षेत्र स्थित रणजीत हनुमान मंदिर खोलने को लेकर समितियां योजना बनाने में लगी हैं। मुख्य पुजारी पं. दीपेश व्यास ने बताया कि प्रशासन की तय गाइड लाइन से ही मंदिर खोला जाएगा। मंदिर में न घंटी बजाई जाएगी और न ही भोग-माला लिया और दिया जाएगा। दिन में दो बार मंदिर परिसर को सैनिटाइज करने की योजना है। दोपहर 12 के बाद और रात 11 बजे बाद भक्त की संख्या कम होती है। इस दौरान सैनिटाइजेशन किया जा सकता है। दर्शन के लिए भक्त दो मीटर की दूरी बनाकर कतारबद्ध होकर दर्शन कर सकते हैं।
अन्नापूर्णा मंदिर : केवल तीन मुख्य मंदिरों के होंगे दर्शन
दशहरा मैदान के पास स्थित अन्नापूर्णा माता मंदिर को खोलने को लेकर कार्ययोजना बनाई जाने लगी है। कोरोना संक्रमण के प्रसार से बचाव के लिए अब भक्त को केवल माता अन्नापूर्णा, काशी विश्वनाथ और भैरव बाबा के ही दर्शन का अवसर मिलेगा। अन्नापूर्णा मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी श्याम सिंघल का कहना है कि मुख्य द्वार पर ही दो सुरक्षाकर्मी लोगों को हाथ साबुन से धोने के बाद ही प्रवेश देंगे। आश्रम परिसर में मुख्य मंदिर के अलावा अन्य स्थान पर जाने से रोक रहेगी। मास्क और शारीरिक दूरी जरूरी होगी
काली मंदिर खजराना : शारीरिक दूरी के लिए होगी मार्किंग
काली मंदिर खजराना को प्रशासन की अनुमति मिलते ही खोल दिया जाएगा। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। दो मीटर की दूरी का ध्यान रखते हुए भक्तों के लिए मार्किंग की जाएगी। पुजारी गुलशन अग्रवाल के मुताबिक अन्य सभी सुरक्षा के इंतजाम भी अपनाए जाएंगे। लंबे लॉकडाउन के बाद अब भक्तों को भी आराध्य के दर्शन का अवसर मिलना चाहिए। दर्शन के लिए कई भक्तों के फोन आ रहे हैं
बिजासन माता मंदिर : प्रशासन की तय गाइड लाइन का करेंगे पालन
बिजासन माता मंदिर में सुबह और शाम दो समय माता की आराधना पुजारी परिवार द्वारा लॉकडाउन में की जा रही है। पुजारी सतीश वन ने बताया कि प्रशासन की तय गाइड लाइन के अनुसार मंदिर खोले जाने पर भक्तों को प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश और दर्शन के लिए मास्क पहनाना अनिवार्य रहेगा। शारीरिक दूरी का पालन भी होगा।