अब भारत सरकार ने लोगों को आरोग्य सेतु एप पर ब्लू टिक देने का एलान किया है। आरोग्य सेतु एप ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।
Aarogya Setu एप पर उनलोगों के अकाउंट के साथ ब्लू टिक मिलेगा जिन्होंने वैक्सीन लगवा ली है। आरोग्य सेतु एप पर वैक्सीन लगवाने वालों को ब्लू टिक और ब्लू शील्ड मिलेगा। इसका फायदा यह होगा कि बिना सर्टिफिकेट देखे उनलोगों को पहचान आरोग्य सेतु एप से ही हो जाएगी जिन्होंने वैक्सीन लगवा ली है।
आरोग्य सेतु ने ट्वीट करके कहा है कि अब आपका वैक्सीनेशन स्टेटस एप में ही दिखेगा। वैक्सीन लें और ब्लू शील्ड के साथ ब्लू टिक भी पाएं। आरोग्य सेतु एप की होम स्क्रीन पर Your Status टैब में आपको डबल ब्लू टिक और ब्लू शील्ड देखने को मिलेगा। ब्लू टिक और ब्लू शील्ड आपको तभी दिखेगा जब आपने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हो ।
बता दें कि आरोग्य सेतु एप को कोरोना संक्रमण में कॉन्टेक्ट ट्रैसिंग के लिए लॉन्च किया गया था। अब आरोग्य सेतु एप से आप वैक्सीन के लिए स्लॉट भी बुक कर सकते हैं। अपने इलाके में वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं और वैक्सीन लगवाने के बाद सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं।
रोजाना ब्रेकिंग न्यूज़ जानने के लिए फॉलो कीजिये हमारा इंस्टाग्राम पेज|
https://www.instagram.com/indorenewslive/