आने वाले समय में जल्द ही भारत में 6G नेटवर्क दौड़ेगा।

आने वाले समय में जल्द ही भारत में 6G नेटवर्क दौड़ेगा। इसको लेकर तैयारियां भी ज़ोरों पर है। उम्मीद है की 2030 तक ये सेवाएं बहार्ट में शुरू हो जाएंगी। संचार मंत्रालय के अधीन काम करने वाली सेंटर फार डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट) ने तो 6जी से संबंधित विभिन्न अनुसंधान पर काम शुरू कर दिया है। सी-डॉट के 6 जी इनोवेशन लैब में रिकनफिगुरेबल इंटेलिजेंट सरफेस (आरआईएस) जैसी कई तकनीक पर अनुसंधान किया जा रहा है। आरआईएस की मदद से पहाड़ी इलाके में भी आसानी से 6जी सेवा पहुंचाई जा सकेगी। इसके साथ ही ये सुविधा सबके लिए सुलभ हो उपलब्ध हो और इसमें यूज़र्स की साइबर सुरक्षा का भी पुख्ता इंतज़ाम हो इसपर भी काम किया जाएगा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×