उज्जैन मे कॉलेज स्टूडेंट पर चड़ा बस का पहिये, हादसे मे छात्रा का हाथ फ्रेक्चर …..

उज्जैन के चामुंडा माता चौराहे पर सुबह कॉलेज के लिए निकली छात्रा गंभीर हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि युवती कानों में हेडफोन लगाकर बस से उतरी और उसी बस के नीचे आने से गंभीर रूप से घायल हो गई। छात्रा के हाथ के ऊपर से बस का पहिया चढ़ने के बाद कुछ लोगो ने गंभीर हालात में उसे चरक अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने बस जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

देवास गेट थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आगर निवासी रानी पिता मांगीलाल गुजराती अवंतिका कॉलेज की छात्रा है। बुधवार सुबह 8 बजे चामुंडा माता चौराहा स्थित बीएसएनएल कार्यालय के समीप छात्रा बस से उतरी। उसके उतरते ही बस चल पड़ी और छात्रा का बैलेंस बिगड़ गया। इसके चलते वो बस के पिछले के पहिए के नीचे आ गई।

हादसे में छात्रा का हाथ फ्रैक्चर हो गया और चेहरे पर चोट लगी। बताया जा रहा है कि बस से उतरते समय उसने कान में ईयर फोन लगाए हुए थे। बस के चलने की आवाज सुनाई नहीं देने से वह हादसे का शिकार हुई है। छात्रा के घायल होने के बाद लोगों ने बस ड्राइवर को पकड़ लिया और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर बस को कब्जे में ले लिया है। छात्रा के हाथ में अधिक चोट की वजह से करीब डेढ़ घंटे तक उसका ऑपरेशन चलता रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×