सांसद श्री शंकर लालवानी ने किया प्रकाशचंद्र सेठी अस्पताल में सीटी स्केन मशीन का लोकार्पण

आयुष्मान कार्ड हितग्राहियों को नि:शुल्क तथा अन्य जिलेवासियों को रियायती दरों पर प्रदान की जायेगी सीटी स्केन की सुविधा।

इंदौर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु आज एक नया मिल का पत्थर स्थापित किया गया है। जिले के प्रकाशचंद्र सेठी अस्पताल में सांसद श्री शंकर लालवानी द्वारा सीटी स्केन मशीन का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर श्री गौरव रणदिवे, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, सीएमएचओ डॉ. बी.एस. सैत्या, थीटा डायग्नोस्टिक के सीईओ श्री मनीष शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं चिकित्सकगण उपस्थित रहे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सैत्या ने बताया कि राज्य शासन द्वारा पीपीपी मॉडल के तहत उक्त सीटी स्केन मशीन इंदौर जिले को प्रदान की गयी है। थीटा डायग्नोस्टिक द्वारा स्थापित की गयी 32 स्लाईस की अत्याधुनिक मशीन से जिलेवासियों को रियायती दरों पर सीटी स्केन की सुविधा प्रदान की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि यहां बीपीएल श्रेणी एवं आयुष्मान कार्ड हितग्राहियों को सीटी स्केन की नि:शुल्क सुविधा प्रदान की जायेगी।

MP Shankar Lalwani, CT Scan Machin Inauguration, PC Sethi Hospital,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *