वाहन चोरी करने वाले 2 आरोपी धराये,जिनके कब्जे से 04 मोटर साईकल बरामद ।

शहर मे सम्पत्ती सम्बंधी अपराधियो की धरपकङ व अरोपीयो के विरुद्द विधिसंगत आवश्यक कार्यवाही करने हेतू श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय श्री योगेश देशमुख, पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा, इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री विजय खत्री के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) (जोन-1) श्री जयवीर सिह भदोरिया साहब व नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज सुश्री पुर्ती तिवारी के निर्दिेशन मे थाना प्रभारी पलासिया को निर्देशित किया गया था।थाना पलासिया पर दिनांक 17/10/20 को फरियादी दिपक पिता मांगीलाल गीरवार उम्र 26 नि 14 संजय गाँधीनगर पालदा इन्दौर ने 354 साकेत नगर गीता पेलेस के गेट के पास इन्दौर से मो सा क्र MP09QX1304 माँडल 2018 किमत 20000/- चोरी जाने की रिपोर्ट किया था,जिस पर से थाना पलासिया पर अपराध क्रमांक 433/20 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया ।वाहन चोरी की घटना को गम्भिरता से मे लेते हुवे थाना प्रभारी पलासिया निरीक्षक संजयसिंह बैस ने वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे वाहन चोरो की धरपकङ हेतु टीम का गठन कर वाहन चोरो की तलाश हेतु पी एस आई किर्ती तोमर ,सउनि एस एस रघुवंशी,आर.1749 देवेन्द्र,आर.2320 औमप्रकाश,आर.2022 वैभव को पाबंध किया था। आदेश के पालन मे टीम द्वारा सतत प्रयास कर 1.सौभीक पिता सुरेश शर्मा उम्र 18 साल निवासी बी 210 स्कीम न.114 पार्ट 2 आईडिया मल्टी थाना लसुङिया इन्दौर,02.अंकीत पिता संजय पुरी गोस्वामी उम्र 20 साल निवासी 49 बापु गांधी नगर देवास नाका थाना लसुङिया इन्दौर के कब्जे से थाना पलासिया के अपराध,थाना परदेशीपुरा,थाना लसुङिया व थाना रावजी बाजार से चोरी की गई कुल 04 मोटर साईकल बरामद की गई।उक्त कार्यावाही मे थाना प्रभारी पलासिया निरीक्षक संजय सिह बैस, पी एस आई किर्ती तोमर ,सउनि एस एस रघुवंशी,आर.1749 देवेन्द्र,आर.2320 औमप्रकाश,आर.2022 वैभव सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *